Breaking News: गुजरात विधानसभा चुनाव में भी सुनाई देने लगी श्रद्धा मर्डर केस की गूंज, विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए गुजरात में मौजूद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने श्रद्धा मर्डर केस को लेकर दिया बड़ा बयान, सीएम गहलोत ने न्यूज़ एजेंसी ANI को दिए अपने एक वक्तव्य को लेकर कहा- ‘श्रद्धा हत्याकांड है एक दुर्घटना, इसे लव जिहाद का दिया गया है नाम और कस दिए गए हैं जुमले, सदियों से होती आ रही है अंतर धर्म में शादियां, यह नहीं है कोई नई बात, लेकिन आपने एक कौम को एक धर्म को बना दिया है टारगेट, धर्म के नाम पर शंका पैदा करना, मॉब क्रिएट करना हो गया है बड़ा ही आसान और उसके आधार पर अब हो रही है राजनीति,’ सीएम गहलोत के बयान के उलट बीजेपी नेता इस घटना को दे रहे हैं लव जिहाद का नाम, मुंबई से दिल्ली आये आफताब और श्रद्धा रह रहे थे लिव इन में, आपसी बहस के बाद आफताब ने कथित तौर पर 18 मई को श्रद्धा की गला दबाकर कर दी थी हत्या और बाद में उसने उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया और दिल्ली के छतरपुर में अपने किराए के अपार्टमेंट में रख दिया था फ्रिज में, यही नहीं उसने धीरे-धीरे उन्हें दिल्ली के जंगलों में फेंक दिया, फिलहाल आफ़ताब है पुलिस की गिरफ्त में और आज होना है उसका नार्को टेस्ट