कांग्रेस राज में खूब भ्रष्टाचार लेकिन बीजेपी भी नहीं अछूती, जब मौका मिला तब खूब खाया- विधायक मुरावतिया: मकराना से बीजेपी विधायक रूपाराम मुरावतिया का बड़ा बयान, भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना तो अपनी ही पार्टी बीजेपी पर भी उठाए सवाल, कहा- ‘कांग्रेस सरकार में है भ्रष्टाचार भरपूर है, लेकिन आज मैं यह खरी-खरी कहता हूं कि हमारी भारतीय जनता पार्टी भी भ्रष्टाचार से नहीं है अछूती, हम दुसरों को दोष देते हैं, जबकि जो आपने किया वो ही हमने किया, जब भी मिला मौका खाने का खूब खाया खूब पिया, जब दोष देने का आया मौका, एक दूसरे पर मढ़ दिया, इसलिए मैं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं एयर कार्यकर्ताओं से यह निवेदन करूंगा कि, हमारे प्रधानमंत्री मोदी के सिद्धांत को आगे बढ़ाओ की न खाऊंगा और न ही खाने दूंगा, तभी हम आगे बढ़ सकते हैं’, बीते रोज बुधवार को नागौर में एक पशु प्रदर्शनी को सम्बोधित कर रहे थे बीजेपी विधायक रूपाराम मुरावतिया, अपनी बेबाकी और हरफनमौला अंदाज के लिए जाने जाते हैं मुरावतिया

img 20211216 wa0253
img 20211216 wa0253
Google search engine