राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आवास पर बड़ी संख्या में पहुंची महिलाएं, सस्ते गैस सलेंडर सहित सरकार के अन्य फैंसलों पर मुख्यमंत्री भजनलाल का जताया आभार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी आत्मीयता से महिलाओं से की मुलाकात, मुख्यमंत्री भजनलाल ने महिलाओं का आभार जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा- नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन नए राजस्थान की पहचान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए हमारी सरकार द्वारा राजस्थान के प्रत्येक BPL परिवार व उज्जवला योजना लाभार्थी परिवार को 450 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने के ऐतिहासिक निर्णय लेने पश्चात, आज प्रदेश की मातृशक्ति ने आभार व धन्यवाद प्रकट करते हुए मुझे दिया स्नेहिल आशीर्वाद, स्वावलंबी, सुरक्षित एवं सशक्त नारी, नए राजस्थान की नींव है और उनके उत्थान हेतु हमारी सरकार है संकल्पबद्ध, बता दें गत बुधवार मुख्यमंत्री भजनलाल ने उज्ज्वला योजना के पात्र व बीपीएल परिवारों को नए साल का उपहार देते हुए की थी सस्ते गैस सलेंडर की घोषणा, इसके तहत प्रदेश के 70 लाख उज्जवला व बीपीएल परिवारों को मिलेगा सस्ता गैस सिलेंडर, भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किया था 450 रूपए में गैस सिलेंडर देने का वादा