जन आक्रोश रैली में उमड़ा जनसैलाब, सांसद बेनीवाल ने समर्थकों का जताया आभार, कही ये बात

hanuman beniwal big statement
hanuman beniwal big statement

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने समर्थकों का जताया आभार, कल जन आक्रोश रैली में सांसद बेनीवाल को सुनने उमड़ा जनसैलाब, जनआक्रोश रैली में जुटे थे हजारों ग्रामीण,किसान और युवा, वही देर रात तक धरने पर बैठे रहे बेनीवाल, रात 2:05 बजे तक मांगों पर बनी है सहमति, वही जन आक्रोश रैली को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- धन्यवाद नागौर… धन्यवाद डीडवाना – कुचामन……धन्यवाद राजस्थान, कल नागौर की ऐतिहासिक धरती पर जो जनसैलाब उमड़ा, उसने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि जब जनता जागती है, तो परिवर्तन स्वयं रास्ता खोज लेता है, आप सभी की अपार उपस्थिति, निस्वार्थ सहयोग और अटूट विश्वास ने इस जन आक्रोश रैली को एक जनक्रांति का रूप दे दिया, आपका हर कदम, हर नारा, हर झंडा और हर भाव — हमारे संघर्ष की ताकत बना, गांव-ढाणी से लेकर शहरों तक, दूर-दराज़ से आए बुज़ुर्गों की आशीर्वाद भरी आंखों से लेकर युवाओं के जोश तक — हर किसी ने अपने तरीके से इस आंदोलन को ऊर्जा दी, मैं पूरे प्रदेश की जागरूक जनता का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद करता हूं, आपका यह प्रेम, यह विश्वास और यह साथ हमारे लिए प्रेरणा भी है और संकल्प भी, आपने सिर्फ समर्थन नहीं दिया — आपने इतिहास रचा है, साधुवाद! प्रणाम! और कोटि-कोटि धन्यवाद!

Google search engine