‘क्या यह सब सहने के लिए राजस्थान की जनता ने आपकी सरकार को चुना है?’- सांसद बेनीवाल

hanuman beniwal big statement
hanuman beniwal big statement

नागौर सांसद और RLP के राष्टीय अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, बीकानेर में लगातार अपराधियों के हौसले होते जा रहे हैं बुलंद, शहर में कलेक्टर आवास के पास दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने एक महिला जज को निशाना बनाकर चेन स्नेचिंग की वारदात को दिया अंजाम, इसे लेकर सांसद बेनीवाल ने दिया बयान, सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- प्रदेश की कानून व्यवस्था चौपट है और अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद है कि बीकानेर शहर में जिला कलक्टर आवास के निकट बदमाशों द्वारा एक महिला जज के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया जाता है जो बीकानेर शहर और बीकानेर रेंज की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल है, मैं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पूछना चाहता हूं कि जब अपराधी प्रदेश में जजों के साथ ऐसी लूट -पाट की घटनाओं को अंजाम देने से नहीं चूक रहे है तो आम आदमी खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेगा? मैं राज्य के मुख्यमंत्री जी से यह भी पूछना चाहता हूं कि बीजेपी जब विपक्ष में थी तब नहीं सहेगा राजस्थान के स्लोगन के साथ न जाने क्या- क्या दावे किए गए ,क्या यह सब सहने के लिए राजस्थान की जनता ने आपकी सरकार को चुना है ? अपराधियों के खिलाफ सरकार को कठोरतम कानूनी कार्यवाही करने और प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने के लिए सरकार को कड़े कदम उठाने की जरूरत है, बता दें बीकानेर में कलेक्टर आवास के पास महिला जज (ट्रेनी) को 2 बदमाशों ने लूट लिया, बदमाशों ने पहले लात मारकर स्कूटी सवार जज को गिरा दिया था, वही इसके बाद फिर गले से चेन लूट ली, स्कूटी से गिरने के कारण जज के चेहरे पर चोटें आई हैं, दांत भी टूट गया और जज को टांके भी लगाने पड़े

Google search engine