img 20221118 wa0268
img 20221118 wa0268

राहुल गांधी द्वारा सावरकर को लेकर दिए बयान के बाद गरमाई देशभर में भाजपा की सियासत, इसी बीच राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का एक पत्र ट्वीट के जरिए शेयर करते हुए राहुल गांधी को दिया जवाब, राठौड़ ने लिखा- भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी जी देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को देख रहे हैं राजनीतिक चश्मे से, राहुल जी, जरा इस पत्र पर गौर फरमाइए ! 20 मई 1980 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी ने पत्र लिखकर वीर सावरकर को बताया तब मां भारती का महान सपूत, यही नहीं इंदिरा गांधी जी ने वीर सावरकर के सम्मान में जारी किया था एक डाक टिकट भी, और सावरकर ट्रस्ट को 11 हजार रुपए का का दिया था दान भी, दुर्भाग्य है कि भारत जोड़ो यात्रा के नाम पर कांग्रेस सुनियोजित ढंग से वीर सावरकर को बदनाम करने की रच रही है साजिश, इनकी मंशा साफ है, ये भारत तोड़ने निकले हैं, जोड़ने नहीं

Leave a Reply