पॉलिटॉक्स ब्यूरो. पिछले काफी समय से मोदी सरकार देश में व्याप्त आर्थिक मंदी के चलते विपक्ष के सवालों से घिरी हुई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश की जीडीपी जहां पिछले साल 7 फीसदी थी, उसके इस साल 6.5 फीसदी तक रहने की उम्मीद है. लेकिन मीडिया सूत्र तो कुछ अलग ही कहानी बयां कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि भाजपा सरकार अपनी जीडीपी दर को बढ़ा चढ़ाकर पेश कर रही है. सिर्फ यही नहीं, बाकी के आंकड़े भी हकीकत से कोसों दूर हैं. ये खुलासा जाने-माने अर्थशास्त्री और मोदी सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार रहे अरविंद सुब्रमण्यम ने दिया है.