गहलोत-पायलट मसले के समाधान के लिए कल दिल्ली में आयोजित होगी कांग्रेस नेताओं की अहम बैठक, इस महत्वपूर्ण बैठक से पहले कल सीएम गहलोत ने कही थी एकजुटता की बात, पायलट के अल्टीमेटम के सवाल पर सीएम गहलोत ने पत्रकारों से कहा था कि मीडिया वाले ज्यादा फैला देते है इस तरह की बात को, हम उसमें नहीं रखते हैं विश्वास, हमारा मानना है कि पूरी कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़े और जीते, दिल्ली बैठक के बाद जो निर्देश आलाकमान के होंगे उसे मानेंगे, आलाकमान एक बार जो फैसला कर दे उसके बाद सभी कांग्रेस जान उस फैसले को मानते हैं, जो भी फैसले बैठक में होंगे, उसको हम मानेंगे, दरअसल कल दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में राजस्थान के मसले पर होगी महत्वपूर्ण बैठक, इस बैठक में सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट, तीनों सह प्रभारी रहेंगे मौजूद, बैठक में गहलोत-पायलट मसले का पूर्ण समाधान निकालने की होगी कोशिश