जोधपुर में 4 साल की बच्ची से रेप! सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिया ये बड़ा बयान, देखें पूरी खबर

21ab1664 427b 4507 811e 88e12a38f719
21ab1664 427b 4507 811e 88e12a38f719

इस वक्त की बड़ी खबर, जोधपुर के बिलाड़ा थाना इलाके में दिल को दहला देने वाली वारदात आई सामने, यहां दलित समाज की 4 साल की मासूम बच्ची के साथ किया रेप, वही पीड़िता को इलाज के लिए गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया, वारदात की सूचना मिलते ही बिलाड़ा अस्पताल में भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, आक्रोशित लोग आरोपी की गिरफ्तारी और फांसी की मांग कर रहे हैं, पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुटी है, वही इस मामले को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- जोधपुर (ग्रामीण) के बिलाड़ा क्षेत्र में एक दलित समाज की चार वर्ष की मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म हो जाना अत्यंत हृदय विदारक व मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है, प्रदेश में लगातार जघन्य अपराध हो रहे है,कानून का कोई भय अपराधियों में नहीं है, मैने लोक सभा में एक बार यह मांग उठाई थी कि सरकार को कानून में संशोधन करके मासूम बच्चों और बालिकाओं के साथ दुराचार करने वाले दरिंदो को सरे आम चौराहे पर फांसी देनी चाहिए ताकि ऐसे अपराधों की पुनरावृति नहीं हो और कानून का भय दरिंदो में बना रहे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस मामले में त्वरित प्रभाव से संज्ञान लेकर आरोपी के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई करने हेतु विशेष निर्देश जारी करें

Google search engine