Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरमोदी ने छठी बार लालकिले से फहराया तिरंगा, भाषण में की 'चीफ...

मोदी ने छठी बार लालकिले से फहराया तिरंगा, भाषण में की ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ’ की घोषणा

Google search engineGoogle search engine

?? सभी देशवासियों को पॉलिटॉक्स परिवार के तरफ से 73वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं??

देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार छठी बार लाल किले के प्राचीर से तिरंगा फहराया और देश को संबोधित किया. इस दौरान मोदी ने बड़ा एलान करते हुए ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ’ की घोषणा की. साथ ही तीन तलाक, अनुच्छेद 370 समेत जल संरक्षण को लेकर बात की. उन्होंने देश में पानी की समस्या से लेकर जनसंख्या विस्फोट पर चिंता जाताई. पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई भी दी.

सफेद कुर्ता और चुड़ीदार पैजामा पहने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब लाल किला पहुंचे तो वहां मौजूद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया. इसके बाद प्रधानमंत्री ने सलामी गारद का निरीक्षण किया. लाल किले पहुंचने से पहले वह राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की. देश को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने देश के कई हिस्सों में आई बाढ़ पर चिंता जताई.

लाल किले के प्राचीर से पीएम मोदी ने सबसे बड़ी घोषणा करते हुए भारत की तीनों सेनाओं को प्रभावी नेतृत्व की व्यवस्था की बात करते हुए कहा कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ का पद बनाया जाएगा जो तीनों सेनाओं के प्रमुख का एक चीफ होगा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान किसानों, प्राकृतिक आपदा के पीड़ितों, डॉक्टरों, मुस्लिम महिलाओं समेत कई मुख्य बिंदुओं का जिक्र किया.

पीएम मोदी ने कहा हमारे यहां जो जनसंख्या विस्फोट हो रहा है, ये आने वाली पीढ़ी के लिए कई संकट पैदा करता है. लेकिन, ये भी मानना होगा कि देश में एक जागरूक वर्ग भी है जो इस बात को अच्छे से समझता है. तीन तलाक की बात करते हुए मोदी बोले, हमने मुस्लिम बहनों को सामान अधिकार देने के लिए ट्रिपल तलाक के खिलाफ ये महत्वपूर्ण निर्णय लिया. ये निर्णय राजनीति के तराजू से तोलने के निर्णय नहीं होते हैं, बल्कि सदियों तक माताओं-बहनों के जीवन की रक्षा की गारंटी देते हैं.

जम्मू-कश्मीर से 370 और 35A को खत्म करने सबसे बड़ी आवश्यकता बताते हुए मोदी बोले, “जो काम पिछले 70 साल में नहीं हुए, वो नई सरकार बनने के बाद 70 दिन के भीतर ही हो रहे हैं. अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाने का काम संसद के दोनों सदनों ने दो तिहाई बहुमत से पास कर दिया. मैंने हर दिन एक कानून खत्म किया. पिछले कार्यकाल में 1450 कानून खत्म किए गए. ये आजाद भारती की आवश्यकता है.”

आर्थिक स्थिति की बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, जीएसटी के माध्यम से हमने वन नेशन-वन टैक्स के सपने को पूरा किया. ऊर्जा के क्षेत्र में वन नेशन-वन ग्रिड को भी पार किया. वन नेशन-वन मोबिलिटी कार्ड की व्यवस्था को हमने विकसित किया. आगे पीएम मोदी ने कहा कि अब देश में व्यापक रूप से चर्चा हो रही है कि एक देश-एक साथ चुनाव हो.

अन्नदाता यानी हमारे किसान भाइयों के बारे में मोदी ने आने उदबोधन में कहा कि किसानों को आज 90 हजार करोड़ रुपये सीधे उनके खातों में दिए जा रहे हैं. हम मजदूर भाइयों और किसानों को पेंशन देने के लिए भी कदम बढ़ा रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी साथ ही लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को दिए जबरदस्त बहुमत के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, “हम ‘सबका साथ, सबका विकास’ का मंत्र लेकर हम चले थे लेकिन 5 साल में ही देशवासियों ने ‘सबका विश्वास’ के रंग से पूरे माहौल को रंग दिया.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से भाषण के बाद लाल किले पर आए छोटे छोटे बच्चों के बीच गए. बच्चों ने भी बेहद उत्साह के साथ पीएम का स्वागत किया.

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img