modi cabinet
modi cabinet

मोदी सरकार 3.0 में नरेंद्र मोदी सहित 72 मंत्रियों ने ली शपथ, जिसमें पीएम मोदी के अलावा 60 मंत्री भाजपा के और 11 मंत्री हैं एनडीए के घटक दलों से, गठबंधन के चलते पीएम मोदी ने बनाया है अपना सबसे बड़ा मंत्रिमंडल, इससे पहले 2014 में 45 और 2019 में 57 मंत्रियों ने ली थी शपथ, देश के 24 राज्यों के 72 मंत्रियों में 30 को बनाया गया है कैबिनेट मंत्री, 5 को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, 36 को बनाया गया है राज्यमंत्री, इनमें से 39 पहले भी रह चुके हैं केंद्र में मंत्री, जानिए किस राज्य से किसे बनाया गया है मंत्री

– उत्तर प्रदेश से बनाए गए हैं 11 मंत्री, जिसमें नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, हरदीप सिंह पुरी, जयंत चौधरी, जितिन प्रसाद, पंकज चौधरी, बीएल वर्मा, अनुप्रिया पटेल, कमलेश पासवान, एसपी सिंह बघेल, कीर्ति वर्धन सिंह को मिली मंत्रिमंडल में जगह
– बिहार से बनाए गए हैं 8 मंत्री, जिसमें चिराग पासवान, गिरिराज सिंह, जीतन राम मांझी, रामनाथ ठाकुर, ललन सिंह, नित्यानंद राय, राज भूषण चौधरी, सतीश दुबे को मिली मंत्रिमंडल में जगह
– महाराष्ट्र में बनाए गए हैं 6 मंत्री, जिसमें पीयूष गोयल, नितिन गडकरी, प्रताप राव जाधव, रक्षा खडसे, रामदास आठवले, मुरलीधर मोहोल को मिली मंत्रिमंडल में जगह
– गुजरात से बनाए गए हैं पांच मंत्री, जिसमें अमित शाह, एस जयशंकर, मनसुख मावुंडिया मांडवीया, सीआर पाटील, निमुबेन बंभानिया को मिली मंत्रिमंडल में जगह
– कर्नाटक से बनाए गए हैं पांच मंत्री, जिसमें निर्मला सीतारमण, एचडी कुमार स्वामी, प्रहलाद जोशी, शोभा करंदलाजे, वी सोमन्ना को मिली मंत्रिमंडल में जगह
– मध्य प्रदेश से बनाए गए हैं पांच मंत्री, जिसमें शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सावित्री ठाकुर, वीरेंद्र कुमार खटीक, दुर्गादास को मिली मंत्रिमंडल में जगह
– राजस्थान से बनाए गए हैं चार मंत्री, जिसमें गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल,भूपेंद्र यादव, भागीरथ चौधरी को मिली मंत्रिमंडल में जगह
– आंध्र प्रदेश से बनाए गए हैं तीन मंत्री, जिसमें डॉक्टर चंद्रशेखर पेमासानी, राममोहन नायडू, किंजरापू, श्रीनिवास वर्मा को मिली मंत्रिमंडल में जगह
– उड़ीसा से बनाए गए हैं तीन मंत्री, जिसमें अश्विनी वैष्णव, धर्मेंद्र प्रधान, जुएल ओरांव को मिली मंत्रिमंडल में जगह
– हरियाणा से बनाए गए हैं तीन मंत्री, जिसमें मनोहर लाल खट्टर, राव इंद्रजीत सिंह, कृष्ण पाल गुर्जर को मिली मंत्रिमंडल में जगह
– झारखंड से बनाए गए हैं दो मंत्री, जिसमें संजय सेठ, अन्नपूर्णा देवी को मिली मंत्रिमंडल में जगह
– पश्चिम बंगाल से बनाए गए हैं दो मंत्री, जिसमें शांतनु ठाकुर, सुकांत मजूमदार मिली मंत्रिमंडल में जगह
– तेलंगाना से बनाए गए हैं दो मंत्री, जिसमें जी किशन रेड्डी, बंदी संजय कुमार को मिली मंत्रिमंडल में जगह
– असम से बनाए गए हैं दो मंत्री, जिसमें सर्बानंद सोनोवाल, पबित्रा मार्गरिटा को मिली मंत्रिमंडल में जगह
– केरल से बनाए गए हैं दो मंत्री, जिसमें सुरेश गोपी, जॉर्ज कुरियन को मिली मंत्रिमंडल में जगह
– हिमाचल से जेपी नड्डा को बनाया गया है मंत्री
– गोवा से श्रीपद येसो नाइक को बनाया गया है मंत्री
– जम्मू कश्मीर से जितेंद्र सिंह को बनाया गया है मंत्री
– अरुणाचल प्रदेश से किरेन रिजिजू को बनाया गया है मंत्री
– तमिलनाडु से एल मुरूगन को बनाया गया है मंत्री
– छत्तीसगढ़ से तोखन साहू को बनाया गया है मंत्री
– पंजाब से रवनीत सिंह बिट्टू को बनाया गया है मंत्री
– उत्तराखंड से अजय टम्टा को बनाया गया है मंत्री
– दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा को बनाया गया है मंत्री

Leave a Reply