जयपुर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, जयपुर में तेज रफ्तार SUV कार ने सड़कों पर मचा दिया कोहराम, नशे में धुत फैक्ट्री मालिक ने शहर के भीड़ भरे इलाके में 7 किलोमीटर तक रफ्तार में SUV दौड़ाई, बेकाबू कार ने पैदल चल रहे और गाड़ी सवार 9 लोगों को कुचल दिया, इस हादसे में एक महिला समेत 3 लोगों की हुई मौत, 6 लोग हो गए गंभीर घायल, घटना सोमवार रात करीब 9.30 बजे की है, वही इस मामले को लेकर अब कई नेता भजनलाल सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा- जयपुर में देर रात दिल दहला देने वाली घटना में एक बेकाबू कार द्वारा कई लोगों को कुचलने का हादसा हुआ है जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, ईश्वर उन्हें यह असीम दुःख सहने की शक्ति दें। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं, दोषी पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सकें