PM मोदी के खिलाफ विवादित पोस्टर लगाए जाने को लेकर दिल्ली में 6 लोग गिरफ़्तार, जानिए AAP का कनेक्शन

PM Modi's controversial poster against
PM Modi's controversial poster against

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने के मामले में पुलिस ने दर्ज की 100 FIR, सभी केस प्रिंटिंग प्रेस एक्ट और प्रॉपर्टी डिफेसमेंट एक्ट के तहत किए गए हैं दर्ज, तो वहीं आम आदमी पार्टी के ऑफिस से निकलते हुए एक वैन से भी पोस्टर किए गए जब्त, इस केस में 6 लोगों को किया गया गिरफ्तार, पुलिस के मुताबिक दिल्ली के कुछ हिस्सों में ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ नारों वाले लगे थे पोस्टर, इन पोस्टरों में नहीं था प्रिंटिंग प्रेस का ब्योरा, स्टेट थाने के एक कॉन्स्टेबल ने पप्पू मेहता नाम के एक शख्स को पोस्टर लगाते हुए पकड़ा है, पप्पू के पास मिले थे 38 बंडल पोस्टर, वही सूत्रों के मुताबिक इस मामले में AAP पार्टी का बताया जा रहा है कनेक्शन, इस पर स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया कि- आम आदमी पार्टी के कार्यालय से निकलते ही वैन को रोका था पुलिस ने, इस गाड़ी से कई पोस्टर जब्त किए गए और मौके पर कुछ गिरफ्तारियां भी की गईं, प्रिटिंग प्रेस अधिनियम और संपत्ति विरूपण अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज की गई है प्राथमिकी, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है

Google search engine