राजस्थान में 524 नए केस आए सामने, 5 की हुई मौत, 339 को किया गया डिस्चार्ज तो 350 हुए रिकवर

राजस्थान में अब तक सामने आए 20688 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 16278 हो चुके हैं पॉजिटिव से नेगेटिव, जिनमें से 15929 लोगों को किया जा चुका है डिस्चार्ज, प्रदेश में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढकर हुई 3949, मौतों का आंकड़ा पहुंचा 461

2020 5image 19 10 457101588hameer Ll
2020 5image 19 10 457101588hameer Ll

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी जारी है. बीते दिन सोमवार को प्रदेश में 524 केस सामने आए, वहीं 5 मरीजों की मौत हो गई. प्रदेश में अब तक सामने आए पॉजिटिव मरीजों में से अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढकर 3949 हो गई है. इसके साथ ही बीते दिन कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 339 लोगों को डिस्चार्ज किया गया वहीं 350 कोरोना संक्रमित मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव भी हुए.

प्रदेश में बीते दिन 524 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. जिसमें सर्वाधिक पाली में 80, भरतपुर में 65, जालौर में 58, अलवर में 55, जयपुर में 47, अजमेर में 28, बीकानेर में 26, जोधपुर और बाड़मेर में 25-25, नागौर में 21, धौलपुर में 11, उदयपुर में 10 सिरोही, कोटा और झुंझुनू में 9-9, सीकर में 8, डूंगरपुर में 7, राजसमंद में 6, दौसा में 5, सवाई माधोपुर और हनुमानगढ़ में 4-4, करौली में 3, भीलवाड़ा में 2, टोंक में 1 केस सामने आया. इसके साथ ही दूसरे राज्य से आए 5 लोग भी पॉजिटिव सामने आए.

यह भी पढ़ें: वैवाहिक कार्यक्रम में 50 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की जानकारी नहीं देने पर होगी सख्त कार्रवाई

प्रदेश में सोमवार देर रात तक जयपुर में 3573, जोधपुर में 3030, भरतपुर में 1834, पाली में 1294, उदयपुर में 792, धौलपुर में 779, अलवर में 758, नागौर में 747, कोटा में 745, सीकर में 633, अजमेर में 627, सिरोही में 590, बीकानेर में 518, डूंगरपुर में 469, जालौर में 450, बाड़मेर में 467, झुंझुनूं में 410, झालावाड़ में 378, चूरू में 336, राजसमंद में 319, भीलवाड़ा में 270, चित्तौड़गढ़ में 211, टोंक में 208, दौसा में 182, प्रतापगढ़ में 139, जैसलमेर में 115, करौली में और सवाई माधोपुर में 113-113, बांसवाड़ा में 99, हनुमानगढ़ में 87, बारां में 71, गंगानगर में 60, बूंदी में 15 केस सामने आ चुके है.

प्रदेेश में कोरोना से अब तक 461 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें जयपुर में सर्वाधिक 164, जोधपुर में 59, भरतपुर में 39, कोटा में 24, अजमेर में 21, बीकानेर में 17, नागौर में 13, धौलपुर में 10, पाली में 9, सवाई माधोपुर, सिरोही और सीकर में 7-7, चित्तौड़गढ़, भीलवाडा, अलवर में 6-6, करौली, बाडमेर, उदयपुर और बारां में 4-4, झुंझुनू, गंगानगर और दौसा में 3-3, चूरू, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, राजसमंद, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है. वहीं दूसरे राज्य से आए 31 मरीजों की भी मौत हो चुकी है.

प्रदेश में कोरोना काल की शुरूआत से अब तक कुल 20688 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है. प्रदेश में अब तक सामने आए 20688 कोरोना पॉजिटिव लोगों में से 16278 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है जिनमें से 15929 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. प्रदेश में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढकर 3949 हो गई है.

Leave a Reply