rajasthan election
rajasthan election

Rajasthan Politics: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. नामांकन के अंतिम दिन कई बागियों को राजनीतिक पार्टियां मनाने में कामयाब रहीं, जिसके चलते चुनावी दंगल में काफी सारे महारथी गायब हो गए. जयपुर क्षेत्र की बात करें तो यहां की 19 विधानसभाओं पर 199 प्रत्याशी ही मैदान में बचे हैं. नामांकन के आखिरी दिन तक कुल 298 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था लेकिन 35 नामांकन पत्र रद्द करने के बाद 55 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया. नामांकन की अंतिम तिथि 9 नवंबर को 46 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए. अब मैदान में शेष रहे 199 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला शहर के कुल 50 लाख 95 हजार 362 मतदाता करेंगे.

सबसे अधिक झोटवाड़ा, सबसे कम मतदाता किशनपोल में

जिले की 19 विधानसभा क्षेत्र में 50 लाख 95 हजार 362 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे. पिछले महीने मतदाताओं की संख्या 50 लाख 47 हजार 210 थी, जो 48 हजार 143 बढ़ गए हैं. झोटवाड़ा में सबसे अधिक और किशनपोल में सबसे कम वोटर बढ़े. झोटवाड़ा में 4 लाख 28 हजार 067 मतदाता है. इनमें से 2 लाख 22 हजार 393 पुरूष और 2 लाख 5 हजार 673 महिला मतदाता है. वहीं किशनपोल में कुल 1 लाख 92 हजार 641 मतदाता हैं. इसमें से 1 लाख 739 पुरूष और 91 हजार 896 महिला वोटर्स हैं. झोटवाड़ा के अलावा विद्याधर नगर, सांगानेर और बगरू में तीन लाख से अधिक वोटर्स हैं. दो लाख से कम मतदाता वाली किशनपोल जिले की इकलौती विधानसभा है. ट्रांसजेंडर वोटर्स की बात करें तो आदर्श नगर में सबसे अधिक 25 और सिविल लाइंस में इनकी संख्या 15 है.

यह भी पढ़ें: पांच साल तक राजस्थान की सरकार इसी में उलझी रही कि कुर्सी पर कौन बैठेगा- मोदी

जिले में टॉप 5 विधानसभा वोटर

  • झोटवाड़ा – 4 लाख 80 हजार 067
  • बगरू – 3 लाख 52 हजार 418
  • सांगानेर – 3 लाख 50 हजार 032
  • विद्याधर नगर – 3 लाख 41 हजार 649
  • आमेर – 2 लाख 89 हजार 157

झोटवाड़ा में सबसे अधिक दूदू में सबसे कम दावेदार

नामांकन वापसी के बाद ​प्रदेशभर की 19 विधानसभा सीटों पर 199 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाएंगे. इनमें से सबसे अधिक उम्मीदवार झोटवाड़ा और सबसे कम दूदू विधानभा में चुनावी दंगल में अभी भी मौजूद है. झोटवाड़ा विस में 18 तो दूदू में 4 प्रत्याशी चुनावी ताल ठोक रहे हैं. इसी तरह सांगानेर में 16, आदर्श नगर में 14, बस्सी व विद्याधर नगर में 13-13, बगरू में 12, विराटनगर में 11, सिविल लाइन व हवामहल में 10-10, कोटपूतली व चौमू में 9-9, किशनपोल, फुलेरा व जमवारामगढ़ में 8-8, शाहपुरा में 6, चाकसू में 5, दूद में 4 प्रत्याशी मैदान में है.

Leave a Reply