कोरोना का नया एपिसेंटर बने उदयपुर में 42 नए केस आए सामने तो प्रदेश में 4 ओर मरीजों की हुई मौत

उदयपुर में फिर फूटा कोरोना बम लगातार तीसरे दिन आए सर्वाधिक पॉजिटिव केस, प्रदेश में कुल 138 नए केस आए सामने वहीं 22 अप्रैल से सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए चलाई गेन 422 मेडिकल मोबाइल वैन अब आमजन के लिए हो रही हैं वरदान साबित

Covid19 India Ap 4 1588586492
Covid19 India Ap 4 1588586492

पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. मंगलवार को प्रदेश के 16 जिलों से 138 नए केस सामने आए वहीं 4 ओर मरीजों की मौत हो गई. बीते दिन एक बार फिर से उदयपुर में सर्वाधिक 42 नए केस सामने आए. अकेले उदयपुर में पिछले तीन दिनों में 121 नए केस सामने आए है, जिसके बाद जिले में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 224 हो गया है. प्रदेश में बढ रहे कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेशवासी सामान्य बीमारियां होने पर अस्पताल जाने से भी कतरा रहे है. इसके चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर प्रदेश भर में 22 अप्रैल से सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए चलाई जा रही 422 मेडिकल मोबाइल वैन अब आमजन के लिए वरदान साबित हो रही हैं.

लॉकडाउन के दौर में सीएम गहलोत के संज्ञान में आया कि कोविड-19 के चलते सामान्य बीमारी खांसी, जुकाम, बुखार व डायबिटीज, हाइपरटेंशन के मरीज चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में लोग परेशान हो रहे हैं. सीएम गहलोत ने इस पर प्रदेशवासियों को राहत देने के लिए तुरंत एक्शन लेते हुए यह नवाचार किया. प्रदेशभर में ये मेडिकल मोबाइल वैन प्रदेश के सभी उपखंड मुख्यालयों के साथ अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सुबह 8 बजे से 2 बजे तक चिकित्सा उपचार सेवाएं उपलब्ध कराती हैं. प्रदेश में अब तक 2.50 लाख से ज्यादा लोग इन वाहनों के जरिए चिकित्सा सुविधाएं ले चुके हैं.

इन मेडिकल मोबाइल वाहनों में लाउडस्पीकर की व्यवस्था भी की गई है ताकि घरों में रह रहे लोगों को इसकी सूचना आसानी से मिल सके. वैन में नियुक्त चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं. इस दौरान सभी व्यवस्थाओं की बेहतर मॉनिटरिंग, स्टाफ के कार्यों की रिपोर्ट प्रतिदिन निदेशालय, जयपुर आती है. इसमें और अधिक सुधार के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी व उनकी टीम हमेशा तत्पर रहती है.

यह भी पढ़ें: यूपी व बिहार सरकार ने मजदूरों और छात्रों को सीमाओं पर रोक कर उठाया गैर कानूनी कदम- प्रताप सिंह खाचरियावास

प्रदेश में मंगलवार को 138 नए केस सामने आए. जिसमें उदयपुर में 42, जयपुर में 34, जोधपुर में 25, चुरू और नागौर में 6—6, कोटा में 5, झुंझुनू में 4, अजमेर, दौसा और जैसलमेर में 3—3, सीकर में 2, बीेकानेर, चित्तौडगढ, हनुमानगढ, पाली और राजसमंद में 1—1 केस सामने आया.

बता दें, प्रदेश के 31 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. प्रदेश में मंगलवार देर रात तक जयपुर में 1281, जोधपुर-911, कोटा-264, अजमेर-235, उदयपुर-224, टोंक और चित्तौढगढ में 142-142, नागौर-137, भरतपुर-119, पाली-68, बांसवाडा-66, झालावाड-47, झुंझुनू-46, भीलवाडा-43, बीकानेर और जैसलमेर में 40-40, अलवर-31, दौसा-27, चुरू-24, धौलपुर और राजसमंद में 21-21, जालोर-14, हनुमानगढ-12, डूंगरपुर, सीकर और सिरोही में 11-11, सवाई माधोपुर-10, करौली और बाडमेर में 7-7, प्रतापगढ-4, बांरा-3 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके है. मंगलवार देर रात तक कोरोना संक्रमण के चलते बीकानेर, जयपुर, जालोर और नागौर में 1—1 मरीज की मौत हो गई. इस तरह प्रदेश में अब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 117 पहुंच गया है.

इसके साथ ही जोधपुर में दिल्ली से लौटे बीएसएफ के 42 जवान पॉजिटिव है. इससे पहले शुरूआती दौर में जोधपुर और जैसलमेर में ईरान से रेस्क्यू कर लाये गये भारतीयों में से 61, जयपुर में सबसे पहले पॉजिटिव आए इटली के 2 मरीज, इन सभी की रिपोर्ट अब पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुकी है ओर इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है. इन सभी को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4126 पहुंच गई है. प्रदेश में अब तक सामने आए 4126 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 2454 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है जिनमें से 2155 को डिस्चार्ज किया जा चुका है.

Leave a Reply