राजस्थान में 389 नए केस आए सामने, 6 की हुई मौत, वहीं 315 को किया गया डिस्चार्ज तो 310 हुए रिकवर

राजस्थान में अब तक सामने आए 17660 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 13921 हो चुके हैं पॉजिटिव से नेगेटिव, जिनमें से 13635 लोगों को किया चुका है डिस्चार्ज, प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढकर 3334 हो गई, वहीं मौतों का आंकड़ा पहुंचा 405

Coronavirus
Coronavirus

पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. प्रदेश में कोरोना कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिन सोमवार को प्रदेश में 389 नए केस सामने आए वहीं 6 मरीजों की मौत हो गई. प्रदेश में अब तक सामने आए कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के बीच अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढकर 3334 हो गई है. इसके साथ ही बीते दिन सोमवार को कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 315 लोगों को डिस्चार्ज किया गया वहीं 310 कोरोना संक्रमित मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव भी हुए.

प्रदेश में बीते दिन 389 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. जिसमेंं धौलपुर में 58, जोधपुर और बाड़मेर में 54-54, बीकानेर में 38, भरतपुर में 32, जयपुर में 30, सिरोही में 17, कोटा में 16, अजमेर में 14, नागौर और उदयपुर में 12-12, जालौर में 9, पाली में 8, चूरू में 6, झुंझुनू और डूंगरपुर में 5-5, राजसमंद में 4, दौसा में 3, सवाई माधोपुर और भीलवाड़ा में 2-2, चित्तौड़गढ़ और जैसलमेर में 1-1 केस सामने आया. इसके साथ ही दूसरे राज्यों से आए 5 केस भी सामने आए.

प्रदेश में सोमवार देर रात तक जयपुर में 3291, जोधपुर में 2738, भरतपुर में 1572, पाली में 1089, उदयपुर में 697, धौलपुर में 663, कोटा में 656, नागौर में 630, सीकर में 512, अजमेर में 514, अलवर में 503, सिरोही में 477, डूंगरपुर में 436, झालावाड़ में 375, झुंझुनूं में 361, बाड़मेर में 342, बीकानेर में 327, चूरू में 309, जालौर में 291, भीलवाड़ा में 252, राजसमंद में 238, चित्तौड़गढ़ में 211, टोंक में 200, दौसा में 137, जैसलमेर में 109, बांसवाड़ा में 99, सवाई माधोपुर में 97, करौली में 96, बारां में 65, हनुमानगढ़ में 63, गंगानगर में 53, प्रतापगढ़ में 16, बूंदी में 14 केस सामने आ चुके है.

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाना समझ से परे, इसमें मोदी सरकार की हो सकती है बड़ी साजिश- सचिन पायलट

प्रदेेश में कोरोना से अब तक 405 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें जयपुर में सर्वाधिक 157, जोधपुर में 45, भरतपुर में 34, कोटा में 23, अजमेर में 18, बीकानेर में 13, नागौर में 12, पाली में 9, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, अलवर और सीकर में 6-6, भीलवाडा और सिरोही में 5-5, करौली, धौलपुर और बारां में 4-4, उदयपुर, गंगानगर और दौसा में 3-3, चूरू, बाड़मेर, बांसवाड़ा, झुंझुनू और जालौर में 2-2, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है. वहीं दूसरे राज्य से आए 26 मरीजों की भी मौत हो चुकी है.

प्रदेश में कोरोना काल की शुरूआत से अब तक कुल 17660 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है. प्रदेश में अब तक सामने आए 17660 कोरोना पॉजिटिव लोगों में से 13921 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है जिनमें से 13635 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढकर 3334 हो गई है.

Leave a Reply