राजस्थान में 350 नए केस आए सामने, 9 की हुई मौत, वहीं 356 को किया गया डिस्चार्ज तो 374 हुए रिकवर

राजस्थान में अब तक सामने आए 18662 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 14948 हो चुके हैं पॉजिटिव से नेगेटिव जिनमें से 14630 लोगों को किया जा चुका है डिस्चार्ज, प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 3284, वहीं मौतों का आंकड़ा पहुंचा 430

Coronavirus 18 620x400
Coronavirus 18 620x400

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में कोराना संक्रमित मरीजों की संख्या में बदस्तूर इजाफा जारी है. बीते दिन गुरूवार को प्रदेश में 350 नए केस सामने आए वहीं 9 मरीजों की मौत हो गई. प्रदेश में अब तक सामने आए कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के बीच अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3284 हो गई है. इसके साथ ही बीते दिन कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 374 लोगों को डिस्चार्ज किया गया वहीं 356 कोरोना संक्रमित मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव भी हुए.

प्रदेश में बीते दिन 350 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. जिसमेंं सर्वाधिक जोधपुर में 43, भरतपुर में 38, बाड़मेर में 32, जयपुर में 28, पाली और अलवर में 26-26, उदयपुर में 22, नागौर में 16, सिरोही में 15, बीकानेर में 14, हनुमानगढ़, धौलपुर और राजसमंद में 10-10, जालौर में 9, अजमेर में 8, भीलवाड़ा में 7, कोटा और करौली में 6-6, डूंगरपुर में 5, जैसलमेर और दौसा में 3-3, बारां और झुंझुनू में 2-2, सीकर, चूरू, बूंदी, सवाई माधोपुर में 1-1 केस सामने आया. इसके साथ ही अन्य राज्यों से आए 5 केस भी सामने आए.

प्रदेश में गुरूवार देर रात तक जयपुर में 3388, जोधपुर में 2862, भरतपुर में 1671, पाली में 1146, उदयपुर में 735, धौलपुर में 701, कोटा में 682, नागौर में 657, अलवर में 598, सीकर में 567, अजमेर में 540, सिरोही में 522, डूंगरपुर में 448, बाड़मेर में 390, झालावाड़ में 375, झुंझुनूं में 372, बीकानेर में 361, चूरू में 328, जालौर में 309, राजसमंद में 267, भीलवाड़ा में 263, चित्तौड़गढ़ में 211, टोंक में 201, दौसा में 146, जैसलमेर में 115, सवाई माधोपुर में 106, करौली में 104, बांसवाड़ा में 99, हनुमानगढ़ में 73, बारां में 67, गंगानगर में 59, प्रतापगढ़ में 42, बूंदी में 15 केस सामने आ चुके है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान: राजनीतिक नियुक्तियों में जुगत के लिए नेताओं ने तेज की कवायद, जयपुर से दिल्ली तक लगा रहे हाजिरी

प्रदेेश में कोरोना से अब तक 430 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें जयपुर में सर्वाधिक 163, जोधपुर में 53, भरतपुर में 37, कोटा में 23, अजमेर में 18, बीकानेर में 15, नागौर में 12, पाली में 9, सवाई माधोपुर में 7, चित्तौड़गढ़, भीलवाडा, अलवर और सीकर में 6-6, सिरोही में 5, करौली, धौलपुर, बाडमेर और बारां में 4-4, उदयपुर, गंगानगर और दौसा में 3-3, चूरू, बांसवाड़ा, झुंझुनू और जालौर में 2-2, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है. वहीं दूसरे राज्य से आए 28 मरीजों की भी मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: यूथ कांग्रेस चुनाव परिणाम बदलने पर फूटा सुमित भगासरा का गुस्सा, राष्ट्रीय नेतृत्व पर लगाए गंभीर आरोप

प्रदेश में कोरोना काल की शुरूआत से अब तक कुल 18662 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है. प्रदेश में अब तक सामने आए 18662 कोरोना पॉजिटिव लोगों में से 14948 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है जिनमें से 14630 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3284 हो गई है.

Leave a Reply