प्रदेश में 267 नए केस आए सामने, 2 की हुई मौत, 195 हुए कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव तो 90 को किया गया डिस्चार्ज

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 2661 है जबकि अब तक प्रदेशभर में 6494 केस आ चुके हैं सामने, प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना से कोटा और पाली में हुई 1-1 मौत हुई, प्रदेश में अब तक कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या हुई 153

 111722924 1
111722924 1

पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढोतरी जारी है. शुक्रवार को प्रदेश में 267 नए केस सामने आए और 2 मरीजों की मौत हो गई. प्रदेश में बीते दिन पाली में सर्वाधिक 30 नए संक्रमित मरीज सामने आए. वहीं प्रदेशभर में 195 ओर कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए इसके साथ ही 90 ठीक हुए लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया.

प्रदेश में बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों की संख्या के साथ-साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी इजाफा हुआ है. प्रदेश में अब तक बाहरी राज्यों से आए 1290 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. जिसमें डूंगरपुर में सर्वाधिक 277, पाली में 132, जालोर में 126, नागौर में 112, सिरोही में 70, राजसमंद में 65, जोधपुर और सीकर में 60-60, बाडमेर में 58, भीलवाडा में 57, चुरू में 47, उदयपुर में 39, झुंझुनूं में 32, अजमेर में 31, जैसलमेर में 28, भरतपुर में 20, अलवर में 17, दौसा और घौलपुर में 13-13, प्रतापगढ में 8, बांसवाडा में 6, झालावाड और बीकानेर में 4-4, चित्तौडगढ में 3, टोंक में 2, सवाई माधोपुर, करौली और हनुमानगढ में 1-1 बाहरी राज्यों से आए प्रवासी पॉजिटिव आ चुके है.

यह भी पढ़ें: बस-पॉलिटिक्स: बसों को परमिशन नहीं देकर योगी सरकार ने दिया संकीर्ण सोच का परिचय- पायलट

प्रदेश में बीते दिन 267 नए संक्रमित केस सामने आए. जिसमें से पाली में 30, जयपुर में 29, नागौर और डूंगरपुर में 27-27, जोधपुर में 21, कोटा में 20, सिरोही में 18, बाड़मेर मे 14, उदयपुर में 12, बांसवाड़ा में 9, धौलपुर में 8, सीकर में 8, भीलवाड़ा में 7, जालौर, अजमेर और झुंझुनू में 6-6, चूरू और भरतपुर में 4-4, जैसलमेर में 3, प्रतापगढ़ और दौसा में 2-2, चित्तौड़गढ़, राजसमंद और बीकानेर में 1-1 संक्रमित सामने आया. वहीं, दूसरे राज्य से आया एक व्यक्ति भी संक्रमित मिला.

बता दें, प्रदेश के 32 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. प्रदेश में शुक्रवार देर रात तक जयपुर में 1715, जोधपुर-1163, उदयपुर-445, कोटा-359, डूंगरपुर-302, अजमेर-279, पाली-257, नागौर-256, चित्तौढगढ-169, टोंक-156, जालोर-136, भरतपुर-134, भीलवाडा-99, सिरोही-96, बांसवाडा-84, झुंझुनू और सीकर में 77-77, बीकानेर-72, बाडमेर-70, राजसमंद-69, जैसलमेर और चुरू 64-64, झालावाड-52, दौसा-41, अलवर-40, धौलपुर-36, सवाई माधोपुर-17, हनुमानगढ-14, प्रतापगढ-12, करौली-10, बांरा-5 और गंगानगर में 1 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुका है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली दरबार को खुश करने की होड़ व गांधी परिवार की चापलूसी छोड़ पैदल चल रहे लोगों की सुध लें प्रदेश कांग्रेस के नेता- पूनियां

प्रदेश में कोरोना से अब तक 153 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें जयपुर में 75 (जिसमें चार यूपी से), जोधपुर में 17, कोटा में 14, अजमेर, पाली और नागौर में 5-5, सीेेकर और भरतपुर में 4-4, बीकानेर में 3, करौली, अलवर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ 2-2, जालौर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, उदयपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है.

इसके साथ ही जोधपुर में दिल्ली से लौटे बीएसएफ के 50 जवान में से 42 कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है. इससे पहले शुरूआती दौर में जोधपुर और जैसलमेर में ईरान से रेस्क्यू कर लाये गये भारतीयों में से 61, जयपुर में सबसे पहले पॉजिटिव आए इटली के 2 मरीज, इन सभी की रिपोर्ट अब पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुकी है ओर इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है. इन सभी को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6494 पहुंच गई है. प्रदेश में अब तक सामने आए 6494 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 3680 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है जिनमें से 3205 को डिस्चार्ज किया जा चुका है.

Leave a Reply