राजस्थान में 238 नए केस आए सामने 6 की हुई मौत, 216 को किया डिस्चार्ज तो 206 संक्रमित हुए नेगेटिव

राजस्थान में अब तक सामने आए 11838 कोरोना पॉजिटिव लोगों में से 8775 लोग पॉजिटिव से हो चुके हैं नेगेटिव, जिनमें से 8411 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है भी, वहीं प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 2798

Pic(52)
Pic(52)

पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. प्रदेश में कोरोना संक्रमियह भी पढ़ें: लोकतंत्र का मुखौटा पहन राजनीति कर रही बीजेपी ने विधायकों को दिया 25-25 करोड का ऑफर- सीएम गहलोतत मरीजों की संख्या का ग्राफ बढता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना काल की शुरूआत से अब तक कुल 11838 केस सामने आ चुके है. प्रदेश में बीते दिन गुरूवार को 238 नए केस सामने आए वहीं 6 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही जहां कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 216 लोगों को डिस्चार्ज किया गया वहीं 206 संक्रमित कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए. बीते दिन प्रदेश में एक बार फिर से जोधपुर में सर्वाधिक 62 नए केस सामने आए. ऐसे में प्रदेश में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 2798 हो गई है. वहीं प्रदेश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 265 हो गई है.

बता दें, प्रदेश में बीते दिन 238 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. जिसमें जोधपुर में 62, अलवर में 44, जयपुर में 38, अजमेर में 14, धौलपुर में 12, झुंझुनू में 8, सीकर और सवाई माधोपुर में 6-6, उदयपुर, नागौर और चूरू में 5-5, हनुमानगढ़, भीलवाड़ा, भरतपुर और बाड़मेर में 4-4, कोटा में 3, पाली, बीकानेर और झालावाड़ में 2-2, करौली, दौसा, बारां, गंगानगर और टोंक में 1-1 केस सामने आया.

प्रदेश के सभी 33 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. प्रदेश में गुरूवार देर रात तक जयपुर में 2449, जोधपुर में 2047, भरतपुर में 897, पाली में 687, उदयपुर में 595, कोटा में 538, नागौर में 525, अजमेर में 394, डूंगरपुर में 383, झालावाड़ में 337, सीकर में 324, सिरोही में 219, अलवर में 215, चित्तौड़गढ़ में 199, झुंझुनूं में 192, जालौर और भीलवाडा में 185-185, चूरू में 180, टोंक में 176, राजसमंद में 165, बीकानेर में 119, बाड़मेर में 116, बांसवाड़ा में 90, धौलपुर में 86, जैसलमेर में 77, दौसा में 75, बारां में 62, सवाई माधोपुर में 51, करौली में 35, हनुमानगढ़ में 34, प्रतापगढ़ में 14, श्रीगंगानगर में 12, बूंदी में 9 केस सामने आ चुके है.

प्रदेेश में कोरोना से अब तक 265 लोगों की मौत हुई है. जिसमें जयपुर में सर्वाधिक 121, जोधपुर में 26, कोटा में 18, अजमेर में 11, भरतपुर में 10, नागौर में 9, पाली में 7, बीकानेर, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, बारां और चित्तौड़गढ़ में 4-4, भीलवाड़ा, सिरोही और करौली में 3-3, दौसा, बांसवाड़ा, जालौर और अलवर में 2-2, धौलपुर, झुंझुनू, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 और दूसरे राज्य से आए 16 मरीजों की भी मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: लोकतंत्र का मुखौटा पहन राजनीति कर रही बीजेपी ने विधायकों को दिया 25-25 करोड का ऑफर- सीएम गहलोत

इसके साथ ही जोधपुर में दिल्ली से लौटे बीएसएफ के सभी 50 जवान पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है. इससे पहले शुरूआती दौर में जोधपुर और जैसलमेर में ईरान से रेस्क्यू कर लाये गये भारतीयों में से 61, जयपुर में सबसे पहले पॉजिटिव आए इटली के 2 मरीज, इन सभी की रिपोर्ट अब पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुकी है ओर इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है. इन सभी को मिलाकर अब तक 11838 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है. प्रदेश में अब तक सामने आए 11838 कोरोना पॉजिटिव लोगों में से 8775 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है जिनमें से 8411 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बडकर 2798 हो गई है.

Leave a Reply