Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरराजस्थान में 219 नए कोरोना संक्रमित आए सामने तो 282 लोगों को...

राजस्थान में 219 नए कोरोना संक्रमित आए सामने तो 282 लोगों को किया गया डिस्चार्ज, 4 मरीजों की हुई मौत

कोरोना के नए हॉटस्पॉट बने भरतपुर से फिर आए सर्वाधिक 49 केस सामने, राजस्थान में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या रह गई 2545, जबकि अब तक कुल 9862 केस आ चुके हैं सामने, वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या हुई 213

Google search engineGoogle search engine

पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. प्रदेश के 22 जिलों से गुरूवार को 210 नए केस सामने आए वहीं 4 मरीजों की मौत हो गई. जिसमें से एक बार फिर से कोरोना का नए हॉट स्पॉट बने भरतपुर जिले से सर्वाधिक 49 नए केस सामने आए वहीं 1 मरीज की मौत हो गई. इसके साथ ही बीते दिन जहां कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 282 लोगों को डिस्चार्ज किया गया वहीं 357 लोग कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए. प्रदेश में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 2545 हुई जबकि प्रदेश में अब तक कुल 9862 केस सामने आ चुके है. प्रदेश में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 213 हो गई है.

प्रदेश में प्रवासी राजस्थानियों के बाहरी राज्यों से वापसी शुरू होने के बाद से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढोतरी जारी है. प्रदेश में अब तक बाहरी राज्यों से आए 2843 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव हो चुके है. जिसमें पाली में 383, नागौर में 343, डूंगरपुर में 331, सीकर में 200, जालोर में 156, सिरोही में 152, जोधपुर में 135, राजसमंद में 133, उदयपुर में 125, चुरू में 105, भीलवाडा में 102, बाडमेर 101, झुंझुनूं में 90, अजमेर में 79, भरतपुर में 68, अलवर में 56, जैसलमेर में 39, धौलपुर में 34, दौसा में 30, चित्तौडगढ में 20, हनुमानगढ में 16, बीकानेर में 12, प्रतापगढ में 10, बांसवाडा में 8, करौली और झालावाड में 7—7, टोंक और गंगानगर में 5—5, कोटा और बूंदी में 4—4, सवाई माधोपुर में 3, बारां में 2 बाहरी राज्यों से आए प्रवासी पॉजिटिव आ चुके है.

बता दें, प्रदेश में बीते दिन 210 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. इनमें भरतपुर में 49, जोधपुर में 29, चूरू में 25, सीकर और जयपुर में 12-12, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और बारां में 8-8, कोटा में 7, नागौर में 6, अजमेर में 6, जालौर में 6, झुंझुनू में 6, पाली और भीलवाड़ा में 5-5, राजसमंद और बाड़मेर में 3-3, सिरोही और बूंदी में 2-2, करौली, बीकानेर और सवाई माधोपुर में 1-1 केस सामने आया.

प्रदेश के सभी 33 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. प्रदेश में गुरूवार देर रात तक जयपुर में 2136, जोधपुर में 1655, उदयपुर में 576, पाली में 554, भरतपुर में 504, कोटा में 501, नागौर में 481, डूंगरपुर में 373, अजमेर में 362, झालावाड़ में 302, सीकर में 243, चित्तौड़गढ़ में 188, सिरोही में 181, टोंक में 169, जालौर में 168, भीलवाड़ा में 160, राजसमंद में 148, झुंझुनूं में 149, चूरू में 142, बीकानेर में 109, बाड़मेर में 105, बांसवाड़ा में 85, अलवर में 82, जैसलमेर में 74, धौलपुर में 65, दौसा में 62, बारां में 53, हनुमानगढ़ में 30, सवाई माधोपुर में 23, करौली में 20, प्रतापगढ़ में 14, गंगानगर में 7, बूंदी में 4 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके है.

प्रदेश में कोरोना से अब तक 213 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें जयपुर में सबसे ज्यादा 101, जोधपुर में 20, कोटा में 17, नागौर में 8, पाली और अजमेर में 7-7, भरतपुर में 6, सीकर में 5, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ में 4-4, सिरोही और करौली में 3-3, सवाई माधोपुर, बारां, बांसवाड़ा, जालौर, अलवर और भीलवाड़ा में 2-2, झुंझुनू, दौसा, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है. वहीं दूसरे राज्य से आए 5 व्यक्ति की भी मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: कांट्रैक्‍ट फार्मिंग और एक देश-एक बाजार नीति से आएगी किसानों के जीवन में खुशहाली- कैलाश चौधरी

इसके साथ ही जोधपुर में दिल्ली से लौटे बीएसएफ के सभी 50 जवान पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है. इससे पहले शुरूआती दौर में जोधपुर और जैसलमेर में ईरान से रेस्क्यू कर लाये गये भारतीयों में से 61, जयपुर में सबसे पहले पॉजिटिव आए इटली के 2 मरीज, इन सभी की रिपोर्ट अब पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुकी है ओर इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है. इन सभी को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9862 पहुंच गई है. प्रदेश में अब तक सामने आए 9862 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से ठीक हुए 7104 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है जिनमें से 6490 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या महज 2545 है.

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img