राजस्थान में 1991 बैच के IAS सुधांश पंत होंगे नए मुख्य सचिव, कैबिनेट की सिफारिश पर केंद्र ने किया रिलीव, नई सरकार में ब्यूरोक्रेसी के नए बॉस होंगे सुधांश पंत, 1991 बैच के IAS सुधांश पंत वरिष्ठता में है 7वें नंबर पर, मौजूदा मुख्य सचिव उषा शर्मा का आज कार्यकाल हो रहा है पूरा, डायनामिक अफसरों में आता है IAS सुधांश पंत का नाम, बीती रात रिलीव होने से पहले केंद्रीय हेल्थ सेकेट्री के पद पर कार्यरत थे सुधांश पंत, दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर रहते हुए भी पंत रहे है अहम पदों पर, राजस्थान में भी अलग अलग विभागों में पंत की रही है पोस्टिंग, 4 जिलों में कलेक्टर के पद पर भी रह चुके है IAS सुधांश पंत, PHED डिपार्टमेंट, एग्रीकल्चर, फ़ॉरेस्ट, माइंस, विद्युत विभाग, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, जेडीसी भी रह चुके है पंत