rajasthan vidhansabha
rajasthan vidhansabha

राजस्थान 16वीं विधानसभा का पहला सत्र आज से हुआ शुरू, आज पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों का हुआ शपथ ग्रहण, प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ ने विधायकों को दिलाई शपथ, आज 199 में से 190 नवनिर्वाचित विधायकों ने सदन में ली शपथ, मुख्यमंत्री भजनलाल ने भी विधायक के पद की ली शपथ, सदन के सबसे युवा दो विधायकों ने राजस्थानी भाषा में ली शपथ, विधायक अंशुमान सिंह भाटी और रविंद्र सिंह भाटी ने राजस्थानी भाषा में ली शपथ, हालांकि बाद में प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ के टोकने के बाद दोनों ने दुबारा हिंदी में ली शपथ, प्रोटेम स्पीकर सराफ ने राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता नहीं होने का दिया हवाला, वहीं दो मुस्लिम विधायक यूनुस खान और जुबेर खान ने संस्कृत में ली शपथ, इसके साथ ही दीप्ति माहेश्वरी, जोगेश्वर गर्ग, स्वामी बालमुकुंदाचार्य, गोपाल शर्मा, महंत प्रतापपुरी, छगन सिंह, जोराराम कुमावत, नोक्षम चौधरी, जेठानंद व्यास, पब्बाराम विश्नोई, बाबू सिंह राठौड़, कैलाश मीना ने भी संस्कृत भाषा में ली शपथ

Leave a Reply