राजस्थान कांग्रेस के संगठन में नियुक्तियों का दौर लगातार जारी, अब सोशल मीडिया टीम में 14 उपाध्यक्ष, 32 महासचिव और 50 सचिवों की हुई नियुक्ति, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अनुमति से सोशल मीडिया डिपार्टमेंट की प्रदेश कार्यकारिणी हुई घोषित, सोशल मीडिया एंड डिजिटल प्लेटफॉर्म्स डिपार्टमेंट के स्टेट चेयरमैन सुमित भगासरा ने की कार्यकारिणी घोषित, सुमित भगासरा ने बताया कि सोशल मीडिया विभाग का सदस्यता अभियान गत माह 21 जुलाई को राजस्थान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने किया था प्रारम्भ, जो अभी है जारी, अभियान में करीब 15 हज़ार लोगों ने मिस कॉल नंबर के माध्यम से अभी तक ली है सदस्यता, इन सदस्यों में से बड़ी संख्या में लोगों ने पदाधिकारी के रूप में जिम्मेदारी लेकर कार्य करने की भी जताई है इच्छा, इच्छुक लोगों का जल्द ही इंटरव्यू के आधार पर चयन कर उन्हें प्रदेश एवं जिला स्तर की अन्य कार्यकारिणियों में दिया जाएगा उचित स्थान