कांग्रेस का 139वां स्थापना दिवस आज, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने AICC मुख्यालय पर किया ध्वजारोहण, इस दौरान आज सुबह AICC में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित पदाधिकारी रहे मौजूद, स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज कांग्रेस नागपुर में करेगी महारैली, हैं तैयार हम नाम दिया गया है इस महारैली का, महारैली के मंच पर खरगे सहित पूरा गांधी परिवार होगा मौजूद, आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर यह रैली मानी जा रही है काफी अहम, रैली में लोकसभा चुनाव की थीम और मुद्दों के ऐलान किए जाने की भी है संभावना, महारैली के बाद खरगे महासचिवों और राज्य प्रभारियों के साथ करेंगे बैठक