Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरराजस्थान: खींवसर व मंडावा उपचुनाव में 12 उम्मीदवार मैदान में, 100 से...

राजस्थान: खींवसर व मंडावा उपचुनाव में 12 उम्मीदवार मैदान में, 100 से ज्यादा स्टार प्रचारक करेंगे वोट अपील

Google search engineGoogle search engine

राजस्थान की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए मंच सज चुका है और उम्मीदवार तय हो गए हैं. खींवसर और मंडावा विधानसभा सीटों पर 21 तारीख को होने वाले उपचुनाव में 12 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव में इन 12 उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने के लिए 100 से अधिक स्टार प्रचारक राजस्थान की धरती पर उतरेंगे. इनमें से 80 स्टार प्रचार कांग्रेस और भाजपा के हैं. एक ओर कांग्रेस ने जहां प्रचार के लिए स्थानीय नेताओं पर ज्यादा भरोसा दिखाया है, वहीं भाजपा ने बाहर के नेताओं को इसके लिए काबिल समझा.

भाजपा की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रकाश जावडेकर, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा भी उपचुनाव में प्रचार के लिए तैयार है.

बीजेपी के स्टार प्रचारक
जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, सतीश पूनिया, अविनाश राय खन्ना, ओमप्रकाश माथुर, वसुन्धरा राजे, शिवराज सिंह चौहान, भूपेन्द्र यादव, सतीश पूनिया, योगी आदित्यनाथ, प्रकाश जावडेकर, सुधांशु त्रिवेदी, स्मृति ईरानी, मुख्तार अब्बास नकवी, गजेन्द्र सिंह शेखावत, सनी देओल, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, चन्द्रशेखर, गुलाबचन्द कटारिया, राजेन्द्र राठौड़, राजेन्द्र गहलोत, भजनलाल शर्मा, कैलाश मेघवाल, जसकौर मीणा, सुखबीर सिंह जोनपुरिया, नरेन्द्र कुमार खींचड़, सुमेधानन्द सरस्वती, सी.आर. चौधरी, अरूण चतुर्वेदी, किरोड़ी लाल मीणा, रामकुमार वर्मा, कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला, रामलाल शर्मा, निर्मल कुमावत, सुभाष पूनियां, जोगेश्वर गर्ग, प्रभूलाल सैनी और प्रेमसिंह बाजौर.

वहीं कांग्रेस के तरकश में से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के अलावा राजस्थान के राज्यसभा सांसद डॉ.मनमोहन सिंह, प्रभारी अविनाश पांडे्य, सह प्रभारी विवेक बंसल, धीरज गुर्जर, बीडी कल्ला, अशोक चांदना, रामेश्वर डूडी, शांति धारीवाल, प्रमोद जैन भाया, डॉ.रघु शर्मा, लाल चंद कटारिया, प्रताप सिंह खाचरियावास, गोविंद डोटासरा, टिक्का राम जुली और अभिमन्यू पूनिया जैसे नाम निकलेंगे.

इससे पहले गुरुवार को नागौर जिले की खींवसर विधानसभा सीट से एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापिस ले लिया. वहीं एक उम्मीदवार का नामांकन खारिज हो गया. खींवसर विधानसभा उनचुनाव में अब रालोपा के नारायण बेनीवाल और कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा के साथ निर्दलीय प्रत्याशी अंकुर शर्मा सहित तीन उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं झुंझुनूं जिले की मंडावा विधानसभा सीट से 9 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया.

बात करें मंडावा सीट की तो यहां कांग्रेस की रीटा चौधरी और भाजपा की सुशीला सींगड़ा में मुख्य भिंडत है. इन दोनों के साथ अंबेडकराइड पार्टी आॅफ इंडिया के प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद मीणा, राष्ट्र स्वर्ण दल के बेनी प्रसाद कौशिक, अल्तिफ, गणेश कुमार जोशी, प्रताप सिंह ख्याली पीओ, सत्यवीर सिंह कृष्णिया और सुभाष (शेष निर्दलीय) सहित कुल 9 उम्मीदवार मैदान में है. राजस्थान में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होंगे. नतीजें 24 को आएंगे.

 

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img