विधायक दल की बैठक में पहुंचे 107 विधायक, जानिए पायलट खेमे के कौनसे 17 विधायक नहीं पहुंचे बैठक में

Img 20200713 Wa0151
Img 20200713 Wa0151

Politalks.News/राजस्थान. राजस्‍थान में मचे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक चल रही है. बैठक में लगभग 107 विधायक मौजूद बताए जा रहे हैं. बैठक की शुरुआत में मीडिया को भी अंदर बुलाया गया और मीडिया के सामने सभी विधायकों और कांग्रेस नेताओं ने जीत का विक्टरी साइन बना कर एक सन्देश दिया कि प्रदेश में अशोक गहलोत सरकार सुरक्षित है.

बता दें, कांग्रेस पार्टी की ओर से रात 2.30 बजे अविनाश पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सभी विधायकों के लिए व्हिप जारी किया कि जो भी इस बैठक में नहीं आएगा, उसपर कड़ा एक्शन लिया जाएगा. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, डिप्‍टी सीएम सचिन पायलट (CM Sachin Pilot) समर्थक 17 विधायक बैठक में शिरकत करने नहीं पहुंचे.

विधायक दल की बैठक में न पहुंचने वाले विधायक –

सचिन पायलट- राकेश पारीक – मुरारी लाल मीणा – जीआर खटाना – इंद्राज गुर्जर – गजेंद्र सिंह शक्तावत – हरीश मीणा – दीपेंद्र सिंह शेखावत – भंवर लाल शर्मा – इंदिरा मीणा – विजेंद्र ओला – हेमाराम चौधरी – पीआर मीणा – रमेश मीणा – विश्वेंद्र सिंह – रामनिवास गावड़िया – मुकेश भाकर – सुरेश मोदी

Leave a Reply